सिलीगुड़ी, 29 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में मोहन बागान के नाम पर सड़क का नामकरण किया जाएगा। इस सड़क का उद्घाटन 2 अप्रैल को होगा। मेयर गौतम देव ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन कर यह जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि महानंदा लालमोहन निरंजन घाट मार्ग का नया नाम ‘मोहन बागान एवेन्यू’ होगा। साथ ही ईस्ट बंगाल लेन और इस्कॉन मंदिर रोड समेत तीन सड़कों का उद्घाटन किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में मोहन बागान क्लब के सचिव देवाशीष दत्त सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
मेयर गौतम देव ने कहा कि यह शहर के लिए गर्व की बात है। 2 अप्रैल को सड़क का उद्घाटन शताब्दी पुराने क्लब मोहन बागान के नाम से किया जा रहा है। सभी कार्यक्रम सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मोहन बागान क्लब के दो प्रतिनिधि पहले ही शहर का दौरा कर चुके है।