सिलीगुड़ी, 3 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में नामी कंपनियों के नाम पर नकली फुटबॉल और वॉलीबॉल की बिक्री की जा रही थी। सिलीगुड़ी पुलिस की मदद से बुधवार को एक गैर सरकारी संस्था ने शहर में छापामारी कर करीब 500 नकली फुटबॉल और वॉलीबॉल बरामद किया। बताया जा रहा है कि एक निजी संस्था को सूचना मिली थी कि सिलीगुड़ी में एक नामी कंपनी के नाम से नकली फुटबॉल और वॉलीबॉल की बिक्री की जा रही है। इसके बाद संस्था की तरफ से इसकी जांच शुरू की गई। जांच के बाद आज संस्था ने सिलीगुड़ी पुलिस की मदद से विधान मार्केट से सटे एक स्पोर्ट्स दुकान पर छापा मारकर नकली फुटबॉल और वॉलीबॉल बरामद किया।
गैर सरकारी संस्था के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि सिलीगुड़ी में नकली फुटबॉल और वॉलीबॉल की बिक्री हो रही है। कुछ व्यवसायी ज्यादा मुनाफे की उम्मीद में नकली सामान बेच रहे है। आज पुलिस की मदद से दो दुकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली फुटबॉल और वॉलीबॉल बरामद किया गया है।