सिलीगुड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। गुप्त सूचना के आधार पर भक्तिनगर पुलिस ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मुन्ना कर्माकर (30) और वरुण राय (30) हैं।
बताया गया है कि सोमवार रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 41 नंबर वार्ड के शास्त्रीनगर में अभियान चलाया और दोनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद किया। इसके अलावा एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।