सिलीगुड़ी,30 अप्रैल (नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात कार्यक्रम में शिरकत की। आज सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ पर मन की बात कार्यक्रम को बड़े पर्दे पर दिखाने की व्यवस्था की गई।
यहां कई भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने कार्यक्रम देखा।इस कार्यक्रम में सांसद राजू बिष्ट सहित सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन सहित भाजपा के कई नेता शामिल हुए।