सिलीगुड़ी,27 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के तीन स्कूली छात्राओं के लापता होने का मामला सामने आया है। यह घटना सिलीगुड़ी के भक्तिनगर पाइप इलाके की है। बताया गया है कि आज सुबह नेताजी गर्ल्स हाई स्कूल की छठी कक्षा की तीन छात्राएं ट्यूशन पढ़ने के लिये घर से निकली थी।
परिवार ने कहा कि इसके बाद से उनका पता नहीं चला है। फिलहाल, परिवार वालों की ओर से एनजेपी पुलिस में जानकारी दे दी गयी है। आज शाम दार्जिलिंग जिला लीगल ऐड फोरम द्वारा भी परिवारों से संपर्क कर पुलिस ने बातचीत की जा रही है। एनजेपी पुलिस पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।