सिलीगुड़ी, 15 मार्च(नि.सं)। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना वायरस के चलते देश में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है।
इस के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में राज्य सरकार द्वारा 16 मार्च से विभिन्न शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश जारी किये गये है। कोरोना वायरस के चलते अब सिलीगुड़ी के भीड़भाड़ इलाकों में 80 प्रतिशत लोगों का आगमन कम हो गया है।
रविवार छुट्टी के दिन भी शहर के विभिन्न शॉपिंग मॉलों में लोगों की संख्या बेहद ही कम दिखी। मॉलों में सिर्फ गिने चुने लोग ही देखने को मिले। माटीगाड़ा के सिटी सेंटर या सालुगाड़ा के वेगा सर्किल सभी मॉलों की एक ही तस्वीर है। विधान मार्किट सहित विभिन्न रोड़ बाजारों में लोगों की संख्या बेहद कम है।