सिलीगुड़ी,6 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन की पुलिस ने नदी किनारे होने वाली मादक तस्करी की योजना को विफल कर दिया है। गुप्त सूत्रों के आधार पर शनिवार रात को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप,माटीगाड़ा थाना और मेडिकल चौकी की पुलिस ने मेडिकल चौकी अंतर्गत कलामजोत इलाके के मनोजघाट नदी किनारे संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान वहां स्कूटी लेकर पहुंचे दो लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। जिसके बाद तलाशी के दौरान उनके पास से एक बैग बरामद किया गया। जिसमें नोटो के बंडल मिले।
इस बैंग से 500, 200 और 100 रूपये के 23 लाख से ज्यादा रूपये बरामद की गई है। इतना ही नहीं दोनों व्यक्तियों के पास से 500 ग्राम ब्राउन शुगर भी मिले हैं। बाद में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम कृष्णा राय (40) और प्रदीप सिंघो (56) है। कृष्णा नक्सलबाड़ी का और प्रदीप डांगापाड़ा का निवासी बताया गया है। वहीं, पुलिस ने स्कूटी को भी बरामद किया है। आज दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।