सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। बेहाला में ट्रक की चपेट में आने से एक नाबालिग छात्र की मौत के बाद सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) ने सिलीगुड़ी में स्कूल के सामने यातायात को नियंत्रित करने की पहल शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी शहर और महकमा इलाके में कई स्कूल मुख्य सड़कों के किनारे स्थित है। सड़कों पर छोटे – बड़ी वाहन चलती है। जिस वजह से घटना को रोकने के लिए स्कूलों के सामने बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाएगी, ताकि अभिभावकों को अपनी संतान को खोना ना पड़े।
एसजेडीए के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने मंगलवार को सिलीगुड़ी के कई निजी और सरकारी स्कूलों का दौरा किया। इस दौरान सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि सड़क किनारे स्थित स्कूलों के सामने बैरिकेड्स लगाए जाएंगे। सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस को करीब 100 बैरिकेड उपलब्ध कराये जायेंगे। जिसे स्कूलों के सामने सड़क पर लगाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस कमिश्नर के साथ इस पर एक बैठक भी करेंगे।