सिलीगुड़ी,19 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर को मादक मुक्त बनाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस लगातार से ‘नो टू ड्रग्स’ का अभियान चला रही है। इसी क्रम में आज एसओजी की टीम ने शहर में अवैध रूप से जमा कर रखे गए मादक पदार्थ के गोडाउन का खुलासा किया है।
नगर निगम के चार नंबर वार्ड अंतर्गत मॉडल बॉयज क्लब संलग्न चंद्रो पाड़ा स्थित एक घर के अंदर बने उक्त गोडाउन का खुलासा खुलासा करते हुए एसओजी की टीम ने भारी मात्रा में नशीले टैबलेट और प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है।
एसओजी के अनुसार, उनकी टीम ने गुप्त सूत्रों से खबर मिलने के बाद के चार नंबर वार्ड के चंद्रो पड़ा स्थित उक्त घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ का जखीरा बरामद हुआ। जिसके बाद एसओजी टीम ने घर के मालिक के साथ तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।वहीं, इस मामले में कौन-कौन लोग जुड़े है। उसकी भी तलाश शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में मेट्रोपोलिटन की पुलिस ने सिलीगुड़ी शहर को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए से ;नो टू ड्रग्स; अभियान के तहत 46 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद की थी।