कूचबिहार, 15 फरवरी (नि.सं.)। पुजारियों को लाकर एवं ढाक बजाकर बीच सड़क में श्राद्ध का कार्यक्रम किया गया। दरअसल, लंबे समय से जर्जर सड़क का जीर्णोद्धार न होने के कारण कूचबिहार जिले के निजी यात्री परिवहन संगठन के सदस्यों ने ऐसा अनोखा विरोध कार्यक्रम आयोजित किया है।
बताया जा रहा है कि कूचबिहार जिले के माथाभंगा सीतलकुची तक 18 किलोमीटर सड़क लंबे समय से जर्जर है। सड़क की मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। जिसके बाद बुधवार को माथाभांगा सीतलकुची के धरला सेतु पर पुजारियों को लाकर लोक निर्माण विभाग का श्राद्ध कर्म कर विरोध जताया। इसके साथ श्राद्ध कार्यक्रम में बुलाए गए लोगों के लिए दही और चूरा के साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई।
संगठन के सदस्य ने कहा कि यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में है। माथाभांगा से सीतलकुची जाने में हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क के काम के लिए कई टेंडर होने के बाद भी सड़क नहीं बन पा रही है। इस कारण आज यह विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।