सिलीगुड़ी, 07 जुलाई (नि.सं.)। छह सूत्री मांगों के समर्थन में स्टूडेंट्स सोसायटी ऑफ सिलीगुड़ी ने बुधवार को दार्जिलिंग के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के सदस्यों के अनुसार कोरोना की वजह से लगभग दो वर्ष से शिक्षण संस्थान बंद है। भले ही अभी ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन इससे विद्यार्थियों के अभिभावक को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण कई अभिभावक ऑनलाइन क्लास नहीं करा पा रहे है। जिससे उन विद्यार्थियों को पठन – पाठन में तकलीफ हो रही है। इसलिए दार्जिलिंग जिले के जिलाधिकारी को कोरोना नियमों के अनुपालन करते हुए स्कूल खोलने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा गया है।