सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)। स्नैप फाउंडेशन और सुकना फॉरेस्ट रेंज के संयुक्त तत्वावधान में फॉरेस्ट रेंज में विश्व हाथी दिवस मनाया गया। स्नैप फाउंडेशन के चेयरमैन कौस्तव चौधरी ने कहा कि हाथी दिवस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को हाथियों और जंगलों के बारे में जागरूक किया गया।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
सुकना फॉरेस्ट रेंज में मनाया गया विश्व हाथी दिवस
12
Aug
Aug