सिलीगुड़ी,31 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की नदियों को प्लास्टिक और कचरे से मुक्त रखने के लिए सेंट्रल गुड्स सर्विस टैक्स एंड सेंट्रल एक्साइज कमिश्नरेट की ओर से और लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई ऊर्जा के सहयोग से आज ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ (Swachta Pakwada) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज इस कार्यक्रम के तहत महानंदा नदी के तट पर सफाई अभियान चलाया गया।
इसके अलावा सफाईकर्मियों को 20 छाते, टी-शर्ट समेत अन्य सुरक्षा सामग्रियां सौंपे गए। इसके अलावा महानंदा नदी के तट इलाके में 10 कूड़ेदान भी रखा गया।
इस संबंध में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई ऊर्जा के उपाध्यक्ष आयुस अग्रवाल ने कहा कि सिर्फ अपने घर की सफाई करने से नहीं होगा बल्कि घर के आस-पास के इलाकों को साफ रखना होगा। यह संदेश देने के लिये आज उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।