सिलीगुड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पोइला बैसाख बैशाख मनाया जा रहा है। पोइला बैसाख पर विभिन्न खेल के मैदानों में बार पूजा का आयोजन किया गया है। वहीं, आज सिलीगुड़ी के तराई मॉर्निंग फुटबॉल क्लब ने तराई स्कूल के मैदान में एक ओपन जिम का उद्घाटन किया है।
आज सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने फीता काटकर ओपन जिम का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने तराई मॉर्निंग फुटबॉल क्लब की सफलता की कामना भी की।
