अलीपुरद्वार, 28 अप्रैल (नि.सं.)। बक्सा बाघ प्रकल्प के पाना मोबाइल रेंज के वनकर्मियों ने अभियान चलाकर लाखों रुपये की लकड़ियां बरामद की है। बताया गया है कि बुधवार सुबह सात तस्कर अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत लताबाड़ी के पीएमजी इलाके से सात साइकिलों पर कीमती लकड़ी की तस्करी करने के लिये ले जा रहे थे।
गुप्त सूत्रों के आधार पर वन विभाग के वनकर्मियों ने अभियान चलाया। वहीं,वनकर्मियों को देखकर तस्करों ने साइकिलों पर लदा लकड़ियों को छोड़कर फरार हो गये। लाखों की कीमत की मूल्यवान लकड़ी बरामद की गई। बरामद लकड़ियों को पाना रेंज में लाया गया है। वन विभाग घटना की जांच शुरू कर दी है।