नक्सलबाड़ी, 29 दिसंबर(नि.सं.)। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने भूसे की बोरियों की आड़ में मालवाहक लॉरी में भैंसों की तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। लॉरी से 40 भैंसों को बरामद किया है।पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉरी में भैंसों की तस्करी होने की सूचना मिलने पर सातभाइया मोड़ पर तलाशी ली गई। उस वक्त एक लॉरी रोका गया। उक्त लॉरी में भूसे की बोरियां भरकर आरोपी भैंसों की तस्करी कर रहे थे।
तलाशी के दौरान 40 भैंसें बरामद हुईं। घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम जहीरुल इस्लाम और मोफिजुल शेख हैं। दोनों असम के रहने वाले हैं।भैंसों को बिहार से अलीपुरद्वार के रास्ते बांग्लादेश तस्करी करने की योजना था। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।