सिलीगुड़ी, 4 जनवरी(नि.सं.)। महाराजा अग्रसेन अस्पताल ने ‘महाराजा प्रीमियर लीग 2026’ का आयोजन किया है। यह प्रतियोगिता सिलीगुड़ी के बर्दवान रोड पर आयोजित किया गया था।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के बोर्ड मेंबर, डॉक्टर, अधिकारी और अलग-अलग डिपार्टमेंट के हेड ने पहली बार आयोजित इस स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्रिकेट, बैडमिंटन और फुटसल कॉम्पिटिशन आयोजित किए गए। प्रतिभागियों में बहुत जोश और उत्साह देखा गया। काम की भागदौड़ के बीच भी फिजिकल और मेंटल हेल्थ बनाए रखने में स्पोर्ट्स का रोल बहुत अहम होता है। कहा जा रहा है कि यह पहल समाज को यही मैसेज देने के लिए है।
