सिलीगुड़ी, 30 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में टीकाकरण केंद्र में आये दिन हंगामा होने की खबर सामने आते रहती है। इधर बुधवार को भी सिलीगुड़ी नगर निगम के चंपासारी स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आई थी। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ।
लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की थी। इसी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम बलराम साह (50) और राजाराम साह (25) है। आरोप है कि इन दोनों ने टीकाकरण के लिए लाइन में खड़े लोगों के साथ पहले हंगामा किया।
उसके बाद जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो इन दोनों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। जिस वजह से पुलिस ने दोनों के ऊपर हंगामा और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।