सिलीगुड़ी,16 सितंबर (नि.सं.)। वार्ड नंबर 24 में टीकाकरण केंद्र के बाहर हुए हंगामे के मामले में तृणमूल कांग्रेस ने नेता विकास रंजन सरकार को दल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि दो दिन आगे जगदीश चंद्र विद्यापीठ टीकाकरण केंद्र में स्थानीय लोगों ने हंगामा किया था।
कुछ स्थानीय निवासियों ने शिकायत किया था कि लाइन में खड़े थे लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया गया था। इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। इस घटना का जिम्मेवार स्थानीय लोगों ने तृणमूल नेता विकास रंजन सरकार ठहराया था।
वहीं, बुधवार को तरुण तीर्थ क्लब के सामने टीकाकरण के दौरान कथित तौर पर सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष के साथ बद्सुलखि किया गया। इसके बाद भाजपा ने भी प्रदर्शन किया। इन तमाम घटनाओं के बाद तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पापिया घोष ने विकास रंजन सरकार को कारण बताओ पत्र भेजा गया है।
इधर, तृणमूल के जिला चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि ‘हर पार्टी में अनुशासन होता है। पार्टी नेता ने इस बात पर नजर रख कर कारण बताओ नोटिस दिया है कि घटना आखिर किया हुआ है। इसमें अपमानजनक की कोई भी बात नहीं है।
उधर, विकास रंजन सरकार ने कहा कि निगम की ओर से टीकाकरण किया गया था। वहां कोई बाहरी लोग नहीं था। कारण बताओ नोटिस दल का आंतरिक मामला है। वहीं, उन्होंने कहा कि विधायक ने खुद वहां जाकर तनाव पैदा किया था।