सिलीगुड़ी : आज सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम के हॉल में पश्चिमबंग तृणमूल कांग्रेस नमःशूद्र और शरणार्थी सेल के दार्जीलिंग जिला प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन के दौरान नमःशूद्र और शरणार्थीयों के विभिन्न समस्याओं को उजागर किया गया। साथ ही दल के नेताओं ने बंगाल विभाजन की मांगों और एनआरसी के खिलाफ आवाज भी उठाई। इस वार्षिक सम्मेलन में एक कमिटी का भी गठन किया गया है, जो नमःशूद्र शरणार्थी सेल के तृणमूल शाखा संगठन के तौर पर कार्य करेगी।
इस सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस नमःशूद्र और शरणार्थी सेल के राज्य सभापति रंजीत सरकार, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष,सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर गौतम देव,डिप्टी मेयर रंजन सरकार सहित अन्य नेतागण मौजूद थे।