सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। बंगाली के सर्वश्रेष्ठ त्योहार दुर्गा पूजा को यूनेस्को की विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दी गई है। इस दिन को मनाने के लिए आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक रंगारंग शोभयात्रा निकाली गई।
बताया गया है कि आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से उक्त रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। 50 ढोल, उलूधानी और शंख की आवाज से पूरे शहर जगमगा उठा। टैबलो के माध्यम से महालय से विसर्जन की तस्वरी उजागर किया गया। यह शोभायात्रा शहर की विभिन्न सड़कों की परिक्रमा की। इस दौरान शहर की सभी पूजा कमिटियों के सदस्य व स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।
साथ ही इस शोभायात्रा में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष, सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष और सभी जिला नेताओं और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
इस संबंध में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि दुर्गा पूजा हमारा गौरव है। यूनेस्को की विश्व धरोहर के रूप में मान्यता देने के बाद हम इस दिन को एक विशेष तरीके से मना रहे हैं।