सिलीगुड़ी, 3 जून (नि.सं.)। कोरोना को लेकर शहर की तुलना में गांव के लोग ज्यादा जागरूक है। ऐसा ही एक दृश्य तोरीबाड़ी गांव में देखने को मिल रही है। शहर में जहां अनलॉक – 1.0 शुरू होते ही लोगों की भीड़ दिखने लगी है। वहीं, गांव के लोग अभी भी काफी जागरूक है।
सिलीगुड़ी से कुछ किलोमीटर स्थित तोरीबाड़ी गांव के लोगों ने लॉकडाउन के समय से ही बाहरी लोगों के प्रवेश को पूरी तरह बंद रखा है, जो अभी भी चल रहा है। अनलॉक – 1.0 शुरू होने पर भी इस गांव में अभी यही दृश्य देखने को मिल रहा है। गांव के लोगों को भी बाहर से आने के बाद सैनिटाइज कर गांव में प्रेवश कराया जा रहा है। प्रवेश से पहले लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
वहीं, गांव में घूमने आने वाले लोगों पर अब भी पूरी तरह पाबंदी है। तोरीबाड़ी गांव के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन भले ही अब अनलॉक हो गया है परंतु कोरोना वायरस से बचाव के लिए गांव के लोग जागरूक है।