सिलीगुड़ी, 8 अक्टूबर (नि.सं.)। टोटो चालक पर नशे के हालत में युवकों द्वारा हमला के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सुशांत बर्मन और राज दास हैं।
आरोप है कि पांच अक्टूबर की देर रात एनजेपी के शहीद कॉलोनी इलाके में टोटो चालक गौरव दत्त को सात युवकों ने बुरी तरीके से मारा-पीटा था। घटना के बाद चालक को गंभीर हालत बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बाद में उसे सिलीगुड़ी के एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। फिलहाल टोटो चालक का इलाज चल रहा है।
घटना के बाद टोटो चालक के परिवार वालों ने एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी थी। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने शहीद कॉलोनी से सुशांत बर्मन और राज दास को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बाकी की तलाश शुरू कर दी है।आज दोनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।