सिलीगुड़ी,6 जनवरी (नि.सं.)।टोटो चालकों की समस्याओं के समाधान के लिये आज सीटू ने महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा है। टोटो चालकों को ध्यान में रखते हुए टोटो की आवाजाही की मांग में सीटू ने आवाज बुलंद की है।
बिना टिन नंबर वाले टोटो को सड़क की मुख्य सड़कों पर यातायात करने मांग में आज संगठन की ओर से महकमाशासक को एक ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के जिला सचिव समन पाठक ने कहा कि या तो प्रशासन टोटो को सड़कों पर यातायात करने दे या टोटो चालकों को मुआवजा दे।अगर ऐसा नहीं किया गया तो वे लोग आने वालों दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि 1 जनवरी से शहर की मुख्य सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो व राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी टोटो की आवाजाही बंद कर दिया गया है। इसकेे बाद से सिलीगुड़ी पुलिस शहर की विभिन्न सड़कों पर अभियान चला रही है।