सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। उच्च माध्यमिक परीक्षा के मूल्यांकन पर सिलीगुड़ी बरदाकांत विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्रों ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद के अनुसार कम अंक मिले है।
इस लिये उन्होंने इस संबंध में स्कूल के प्रभारी शिक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संसद ने माध्यमिक व ग्यारहवीं कक्षा के रिजल्ट के अनुसार उच्च माध्यमिक का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया था।
लेकिन रिजल्ट आने के बाद देखा गया कि उन्हें जो अंक मिले थे उससे 20 से 25 अंक कम मिले हैं। बरदाकांत विद्यापीठ हाई स्कूल के शिक्षक प्रभारी ने भी इस बात को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले से पार्षद को भी अवगत कराएंगे।