सिलीगुड़ी,15 अक्टूबर (नि.सं.)। दुर्गापूजा के उत्सव के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 17 अक्टूबर से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल आ रही है। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
प्रशासन सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री 17 अक्टूबर को बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरकर सीधे मालबाजार पहुंचेंगी। वहां माल नदी दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी करेंगी। विजयादशमी के दिन मालनदी में अचानक बाढ़ आ जाने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की थी। अब वे उनके परिजनों से मुलाकात करेंगी। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी में वह विजया सम्मिलनी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। यह कार्यक्रम कावाखाली मैदान में आयोजित किया जा सकता है।
इस लिये दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम और सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी समेत पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कावाखाली मैदान का जायजा लिया। इसके अलावा कावाखाली के विश्व बांग्ला शिल्पी हाट में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने एक बैठक भी की है।