कूचबिहार, 8 मई (नि.सं.)। कूचबिहार जिले में आज से उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था की ओर से बस परिसेवा शुरू किया गया है। राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि ग्रीन जोन में 20 यात्रियों के साथ परिवहन सेवा शुरू की जायेगी।
इस स्थिति में निजी बस मालिकों ने कूचबिहार में बस नहीं चला रहे है। उनका कहना है कि राज्य सकरार की ओर से जो निर्देेशिका जारी की गयी है उस निर्देशिका पर बस परिसेवा शुरू करते है तो उन लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। इस लिये उन लोगों ने बस चलाना शुरू नहीं किया है।
लेकिन उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन संस्था ने शुक्रवार से कूचबिहार जिले में बस चलाने का परिसेवा शुरू कर दिया है।
उत्तरबंग राष्ट्रीय परिवहन विभाग के अनुसार कूचबिहार जिले में तूफानगंज, माथाभांगा, दिनहाटा और फालाकाटा रूट होते हुए सारेंगा तक बसे चलेगी। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा और चालकों और कंडक्टरों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा जाएगा। हालांकि, आज बसों में ज्यादा यात्री नहीं थे।