सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (नि.सं.)। हल्दिया ‘सी पोर्ट’ की तरह इस बार एक निजी कंपनी की पहल पर सिलीगुड़ी के पास फूलबाड़ी – 1 नंबर अंचल स्थित ‘टी पार्क’ में ‘ड्राई पोर्ट’ शुरू किया गया है। माना जा इस बंदरगाह के खुलने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उत्तर-पूर्व भारत सहित पड़ोसी देशों के व्यापारियों को लाभ होगा।
बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर कंपनी के निदेशक अमित कुमार ने कहा कि पहली बार, उनकी कंपनी सीधे रेल द्वारा माल का आदान-प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से माल पहुंचाने से समय के साथ -साथ भाड़ा भी अधिक लगता था अब व्यापारियों को कुछ बचत होगी। इतना ही नहीं कष्टम विभाग का कार्य भी यहां से ही होगा। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने 8 दिसंबर से काम शुरू किया है। अगले कुछ दिनों में काम पूरी तरह शुरू कर दी जाएगी।