सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। बागडोगरा के वायुसेना के सेनाछाउवी में तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया गया है कि आज श्रमिक आर्मी कैंप के अंदर जंगल की सफाई कर रहे थे।
तभी अचानक एक तेंदुए ने गोविंदा सिंह नामक एक श्रमिक पर हमला कर दिया। जिसके चलते उक्त श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। वहीं, घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी।