राजगंज,16 अगस्त (नि.सं.)। वेतन वृद्धि की मांग में फूलबाड़ी-2 नंबर ग्राम पंचायत के पुटीमारी इलाके में मेडिकल वेस्ट इन्सीनरेटर फैक्ट्री के श्रमिकों ने आज से हड़ताल शुरू कर दिया है। फैक्ट्री के श्रमिकों ने एआईयूटीयूसी संगठन के बैनर तले फैक्ट्री के सामने धरने पर बैठक है। इस दौरान श्रमिकों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
बताया जा रहा है कि पुटीमारी इलाके के कारखाने में सरकारी और निजी अस्पतालों के मेडिकल से निकलने वाले अवशिष्ट (बेकार पदार्थ) को जलाया जाता है। करीब 70 श्रमिक काम यहां करते है। श्रमिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चार साल पहले वेतन समझौते की समाप्ति के बावजूद प्रबंधन द्वारा वेतन समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए है। जिसके चलते उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आरोप है कि प्रबंधन को सूचना देने के बाद भी अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
इस संबंध में एआईयूटीयूसी यूनिट अध्यक्ष जय लोध ने कहा कि चार साल पहले वेतन समझौता समाप्त होने के बावजूद भी प्रबंधन ने वेतन समझौते पर बातचीत नहीं की है। इसके चलते श्रमिकों को समस्या हो रही है। ढाई माह पूर्व भी इसी मांग को लेकर श्रमिक हड़ताल पर चले गए थे। चार दिनों की हड़ताल के बाद कारखाना प्रबंधन ने इस मामले पर एक बैठक कर हल करने का आश्वासन दिया था।
जिसे देखते हुए श्रमिकों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था,लेकिन अब तब इस मुद्दे पर बैठक नहीं हुई है। अधिकांश श्रमिकों के पास पीएफ, ग्रेच्युटी और ईएसआई नहीं है। आरोप है कि यूनियन ने बार-बार प्रबंधन से बैठक बुलाने की गुहार लगाई है, लेकिन प्रबंधन का कोई जवाब नहीं मिला है।वहीं, कारखाने की तरफ से किसी प्रकार का प्रतिक्रिया नहीं दिया गया।