राजगंज,18 अक्टूबर (नि.सं.)। विभिन्न मांगों के समर्थन में फूलबाड़ी ट्रक टर्मिनल के कर्मचारियोें ने धरना प्रदर्शन किया है। आज ट्रक टर्मिनल के 11 श्रमिकों ने धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लोग लगभग 10 वर्षों से काम कर रहे हैं।
वे लोग ट्रकों को ठीक से पार्क करने और फीस जमा करने का भी काम करते हैं।उन्हें केवल 7 हजार रुपये वेतन मिलता है। वे लोग पीएफ, ईएसआई, बोनस और वेतन वृद्धि सहित अन्य सुविधाओं से वंचित हैं।इन मांगों को लेकर वे लोग मालिकों को कई बार जानकारी दी है, लेकर कोई फायदा नहीं हुआ। पार्किंग फी का कोई चार्ट नहीं है, इसलिए फी लेने में समस्या हो रही है।
हम चाहते हैं कि प्रबंधन पार्किंग फी के चार्ट को सामने झुला कर रखे और श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहल करें। उन्होंने कहा कि अगर मालिकों ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया तो उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।