सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (नि.सं.)। विभिन्न मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी में बटलीफ फैक्ट्री के मालिक पक्ष के संगठन नॉर्थ बंगाल टी प्रोड्यूसर वेलफेयर एसोसिएशन ने डिप्टी डिरेक्टर ऑफ टी डेवलपमेंट ऑफिसर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के सदस्यों ने कहा कि उत्तरबंग में कई बटलीफ फैक्ट्रियां खुल गई है। जिसके चलते चाय की अर्थव्यवस्था का संतुलन बिगड़ रहा है। इस संबंध में टी बोर्ड कोई कदम नहीं उठा रहा है। उन्हें फैक्ट्री द्वारा बनाई गई चाय का उचित मूल्य भी नहीं मिल रहा है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द उचित कदम नहीं उठाया गया तो बृहद आंदोलन किया जायेगा।