सिलीगुड़ी, 10 फरवरी (नि.सं.)। विभिन्न मांगों के समर्थन में इलाके के निवासियों को लेकर 40 नंबर वार्ड पार्षद सत्यजीत अधिकारी ने नगर निगम के कमिश्नर सोनम वांग्दी भूटिया को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा सिलीगुड़ी नगर निगम के लिए आवंटित धन का विकास कार्यो में खर्च नहीं किया जा रहा है। जिस वजह से सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड का माली हालत दयनीय है।
सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 40 के पार्षद सत्यजीत अधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा आवंटित धन को खर्च करने की मांग की है। सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार ने नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया।
वार्ड पार्षद सत्यजीत अधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सिलीगुड़ी के विकास के लिए निगम को धन आवंटित किया है, लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम विकास कार्य के लिए धन को ठीक से इस्तेमाल नहीं कर रही है, जिससे वार्ड में पेयजल, जल निकासी की समस्या बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि श्रमिकों की भर्ती नहीं लेने की वजह से ठीक से वार्डो में काम नहीं हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि वर्तमान बोर्ड का कार्यकलाप समाप्त होने से पहले सभी कार्य पूरा किये जाये।