विधाननगर ट्रैफिक गार्ड के तत्वावधान में रक्तदान शिविर व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

विधाननगर,27 सितंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा में विधाननगर ट्रैफिक गार्ड के तत्वावधान में आज एक रक्तदान शिविर व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया है कि आज शिविर में लगभग 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।


इस दौरान सीआई नक्सलबाड़ी सुदीप्त सरकार, ओसी मानस दास व समाजसेवी बापन दास मौजूद थे। इस संबंध में ट्रैफिक ओसी हेमंत खेतड़ी ने बताया कि इस शिविर का आयोजन दार्जिलिंग ट्रैफिक पुलिस के निर्देशन में किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Jojobet Girişcasibomholiganbet girişjojobetcasino siteleriDeneme Bonuslarcasibom girişcasibomcasicasibomcasibom 726Bonus veren sitelerCasibom 2024 - 2025Canlı BahisBedava deneme bonusucasibom güncel girişcasibomcasibomcasibom