सिलीगुड़ी,17 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के विधान मार्केट स्थित एक सैनिटाइजर और मास्क के गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मंच गयी।बताया गया है कि कल रात करीब 11 बजे उक्त आग लगी। गोदाम के अंदर दहनशील पदार्थ होने के कारण गोदाम में आग लगी। इस घटना में गोदाम के अंदर का सारा सामान जल कर राख हो गया।
सबसे पहले बाजार के सुरक्षा गार्ड ने गोदाम में आग लगा देखा। इसके बाद घटना की खबर व्यवसायी समिति व दमकल विभाग को दी गई। खबर मिलते ही दमकल के दो इंजिन घटनास्थल पर पहुंच कर आग को नियंत्रित किया।हालांकि, इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।