सिलीगुड़ी, 7 अक्टूबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी संलग्न जोटियाकाली में एक व्यवसायी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम राहुल मोहम्मद और लुत्फर मोहम्मद है।
उल्लेखनीय है कि गत 22 अगस्त को जोटियाकाली के छोटो प्रधानपाड़ा के निवासी दुलाल हुसैन को उसके घर से बुलाकर हत्या का आरोप लगाया गया था। इसके बाद में मृतक के परिवार की ओर से राहुल मोहम्मद और लुत्फर मोहम्मद के नाम पर एनजेपी थाने में हत्या की शिकायत दर्ज करवायी गई थी।
शिकायत के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।