सिलीगुड़ी,11 फरवरी (नि.सं.)। नवान्न अभियान के दौरान वाम युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किये गए लाठी चार्ज के विरुद्ध में शुक्रवार को वाममोर्चा ने 12 घंटे बंद का आह्वान किया है। बंद को सफल करने के लिए आज दार्जिलिंग जिला एसएफआई के तरफ से सिलीगुड़ी में एक रैली भी निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि राज्य में नए उद्योग लाने और बेरोजगारों की समस्या को सामने रख कर वाममोर्चा के समर्थकों ने नवान्न अभियान के आह्वान किया था। अभियान के दौरान घर्मतल्ला में पुलिस ने लाठी चार्ज और आंसू गैस के गोले भी दागे। इस दौरान पुलिस ने वॉटर कैनन का भी प्रयोग किया था। पुलसि के इस लाठी चार्ज के दौरान कई समर्थक घायल हो गए थे।