सिलीगुड़ी, 29 सितंबर (नि.सं.)। ‘वर्ल्ड हार्ट डे’ के उपलक्ष्य मेें आज सिलीगुड़ी पैरामाउंट अस्पताल में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर हृदय रोग के बारे में लोगों केा जागरूक करने के अलावा रोगियों को निःशुल्क सलाह भी दी गयी। इसके अलावा आरएसएसडीआई के सहयोग से डायबिटीज शिविर का भी आयोजन किया गया। ‘One Nation One day One Million test’ के नारे के तहत निःशुल्क शुगर जांच का भी आयोजन किया गया।
पैरामाउंट अस्पताल के डिरेक्टर डॉ. नैतिक सिंगला ने कहा कि विश्व हृदय दिवस के अवसर पर उक्त शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आम लोगों को ध्यान में रखते हुए इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
वहीं, डॉ. स्वपन कुमार साहा और डॉ. झूलाना कुमार जेना ने कहा कि इस दिन को पूरी दुनिया में विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का एकमात्र उद्देश्य लोगों को हृदय रोग के प्रति जागरूक करना है।