सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। गेट बाजार युवाभारती स्वयंसेवी संस्था के तत्वावधान में आज एक निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने किया।
इस दौरान उत्तरबंग मेडिलक काॅलेज व अस्पताल के डीन डाॅक्टर संदीप सेनगुप्ता, डाॅक्टर कल्याण खा, सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य रंजन सरकार समेत संगठन के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। बताया गया है कि इस शिविर में लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा।
डाॅक्टर संदीप सेनगुप्त ने युवभारती की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण हमारा बड़ा हथियार है। इस शिविर मेंलोगों का टीकाकरण किया जाएगा। यह बहुत अच्छी पहल है।उन्होंने सभी से कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण करने की भी अपील की।