सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (नि.सं.)। 14 दिनों का लाॅकडाउन खत्म हो गया है। गुरुवार सुबह से सिलीगुड़ी शहर की स्थिति फिर से सामान्य हो रही है। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रहे थे। इसी को देखते हुए प्रशासन की ओर से नगर निगम इलाकों में दो सप्ताह का लाॅकडाउन किया गया था।
जिलाशासक एस पन्नमबलम ने कहा कि कंटेनमेंट इलाके में प्रतिबंध रहेगा। आज सुबह से ही शहर के विभिन्न बाजार और दुकानें खुलने लगे है। लेकिन, सड़कों पर सभी लोग मास्क का इस्तेमाल या सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें, इस पर पुलिस नजर रख रही है।