दार्जिलिंग, 6 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग में स्कूल एसोसिएशन के प्रधानाध्यापकों के सहयोग से और दार्जिलिंग पुलिस की ओर से ‘रोकिने छैन शिक्षा’ परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है। इस परियोजना के माध्यम से दार्जिलिंग पुलिस की ओर से पहाड़ के नौवीं और दसवीं कक्षा के मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन मुहैया कराएगी।
बताया गया है कि दार्जिलिंग पुलिस के पुलिसकर्मियों ने इस काम में सहयोग का हाथ बढ़ाया है। पुलिसकर्मियों ने इस परियोजना के लिए अपना एक दिन का वेतन भी प्रदान किया है। छात्रों को स्मार्ट फोन के साथ एक सिम कार्ड भी दिया जाएगा, जिसमें अगले तीन महीने तक इंटरनेट भी वैलिड रहेगा।
16 अगस्त को इस परियोजना का उद्घाटन किया जायेगा।यह पहल उन सीमांत क्षेत्रों में मेधावी छात्रों को ध्यान में रखते हुए की गई है जहां इंटरनेट की अच्छी सेवा नहीं है।