सिलीगुड़ी,10 अक्टूबर (नि.सं.)। वन्यजीव संरक्षण के विभिन्न मुद्दों समेत 19 सूत्री मांगों के समर्थन में 12 स्वयंसेवी संगठनों ने उत्तर बंगाल के मुख्य वनपाल को एक ज्ञापन सौंपा है।उन्होंने आज सिलीगुड़ी संलग्न जाबराभिटा इलाके में स्थित वन विभाग कार्यालय में यह ज्ञापन सौंपा। हाथी संरक्षण और नदी से अवैध रूप से बालू निकालने के कारण नदी का रुख बदल गया है। जिसके चलते हाथियों की आवाजाही में समस्या हो रही है।
कार्शियांग डिवीजन में अवैध रूप से हाथियों रास्ता बदल दिया जा रहा है। जिससे मानव-हाथी संघर्ष बढ़ता जा रहा है। उन सभी मुद्दों को लेकर संगठन के सदस्यों उक्त ज्ञापन सौंपा है। संगठन की ओर से कौस्तभ चौधरी ने कहा कि वन्यजीव संरक्षण से संबंधित कई मुद्दों पर ज्ञापन सौंपे गए है।। मुख्य वनपाल ने कहा है कि मुद्दों के समाधान के लिए पूजा के बाद एक बैठक आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में उत्तरबंग वन्यजीव विभाग के मुख्य वनपाल उज्ज्वल घोष ने कहा कि वन विभाग सभी स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर एक मंच बनाने की योजना बना रहा है। इस पर चर्चा की जाएगी। तीस्ता के हरपा बान नदी में सेना के बड़ी संख्या में मोर्टार शेल समेत अन्य हथियार बह कर आए है। जिससे वन्य जीवों को नुकसान होने की आशंका है। इस मुद्दे पर सेना से भी चर्चा की जाएगी।
