फांसीदेवा,26 मई (नि.सं.)। पश्चिमबंग आंगनबाड़ी कर्मी व सहायिका कल्याण समिति फांसीदेवा ब्लॉक कमेटी ने 23 सूत्री मांगों के समर्थन में फांसीदेवा में सीडीपीओ के माध्यम से आईसीडीएस निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा है। आज संस्था के सदस्यों ने फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल से एक विरोध रैली निकालकर सीडीपीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। बाद में सीडीपीओए को उक्त ज्ञापन सौंपा गया।
उनकी मांग है कि आंगनबाड़ी कर्मियों का न्यूनतम वेतन 21 हजार रुपये और सहायिकाओं का न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये किया जाए। प्रत्येक माह में एक दिन वेतन दिया जाए। प्रशिक्षण के साथ-साथ उचित पारिश्रमिक तत्काल दिया जाए। सेवानिवृत्ति पर 5 लाख का भुगतान करनी होगी।
उन्होंने संगठन के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द से जल्द नहीं माना गया तो वे आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन करेंगे। वहीं, सीडीपीओ ने कहा कि मामले को उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा।