सिलीगुड़ी, 16 अक्टूबर (नि.सं.)।आईएनटीयूसी, सीटू सहित सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व फेडारेशन की ओर से 26 नवंबर को पूरे भारत में आम हड़ताल का आह्वान किया गया है।केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी उक्त संयुक्त श्रमिक संगठन आजाव उठा रहे है।
इसी के विरोध में उन लोगों ने 26 नवंबर को पूरे भारत में आम हड़ताल का आह्वान किया है। श्रमिक संगठन की ओर से हड़ताल को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का किया जायेगा।आज सिलीगुड़ी में एक सभा का आयोजन किया गया है। इस सभा मेें सीटू के प्रदेश महासचिव अनादि साहू, आईएनटीयूसी नेता आलोक चक्रवर्ती समेत संगठन के अन्य नेता उपस्थित थे।
सीटू के राज्य महासचिव अनादि साहू ने कहा कि ये बिल श्रमिकों के नहीं, बल्कि उनके मालिकों के हित में है। जिसके चलते किसान व श्रमिक समस्या में पड़ गये है। केंद्र सरकार को अपनी श्रम-विरोधी नीति को तुरंत बदलना होगा।उन्होंने आशा व्यक्त की कि लोग इस हड़ताल को समर्थन करेंगे।