34 नंबर वार्ड में भाजपा के बूथ ऑफिस में तोड़फोड़

सिलीगुड़ी,11 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव से पहले शहर में राजनीति माहौल गर्म हो गया है। विभिन्न वार्डों में उम्मीदवारों के चुनावी पोस्टर व बैनर फाड़े जाने के मामले चरम पर हैं। फिलहाल विभिन्न थानों में शिकातत भी दर्ज करवायी गई है।


इस बार सिलीगुड़ी के 34 नंबर वार्ड में भाजपा के बूथ ऑफिस में तोड़फोड़ करने का आरोप उठा है। बताया गया है कि रतन दास को 34 नंबर वार्ड से भाजपा का उम्मीदवार बनाया गया है। सोमवार रात को वार्ड के एफ ब्लॉक स्थित रतन दास के बूथ कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है।

आरोप है कि बैनर, पोस्टर और पार्टी के झंडे फाड़कर नदी में फेंक दिए गए। घटना की खबर मिलते ही विधायक आनंदमय बर्मन,विधायक शिखा चटर्जी, दुर्गा मुर्मू और अन्य भाजपा नेता आज घटनास्थल पर पहुंचे। घटना को लेकर भाजपा की ओर से एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई गई।


इस संबंध में विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी डर गई है। इस लिये इस तरह के काम कर रहे है। सिलीगुड़ी में ऐसा वातावरण नहीं था। इन तमाम घटनाओं के बावजूद पुलिस प्रशासन उदासीन है। अगर आने वालों में ऐसी घटनाएं होती हैं तो भाजपा को बृहद आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *