सिलीगुड़ी,17 दिसंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और एनजेपी पुलिस ने 700 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सानियूर शेख (26), आयशा बेगम (38) और मेनका खातून (21) है। सानियूर मालदा के कालियाचक के निवासी है, आयशा बेगम इस्लामपुर और मेनका खातून माटीगाड़ा की रहने वाली हैं।
बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम और एनजेपी थाने की सादे पोशाक पुलिस ने गुरुवार को एनजेपी थाना अंतर्गत कामरांगागुड़ी ओवर ब्रिज इलाके में संयुक्त अभियान चलाया और दो महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 700 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपी लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। आज तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।