सिलीगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। जीटीए के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए व्यवसायी कमिटियों ने आज से पहाड़ के सभी व्यवसायी प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
बताया गया है कि अगली निर्देशिका न आने तक व्यवसायी पहाड़ में सभी व्यवसायी प्रतिष्ठानों को बंद रखेंगे। हालांकि, जरूरी परिसेवाओं की दुकानें खुली रहेंगी। ज्ञात हो कि लाॅकडाउन के चौथे चरण में राज्य सरकार की ओर से कुछ चीजों में छूट की घोषणा की गयी थी। यह कहा गया था कि बड़ी दुकानों को स्थानीय प्रशासन की अनुमति के अधीन खोला जायेगा।
लेकिन पहाड़ के लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जीटीए ने व्यवसायी कमिटियों से और कुछ दिनों तक सभी व्यवसायी प्रतिष्ठानों को बंद रखने की आवेदन की है। उसी आवेदन को ध्यान में रखते हुए व्यवसायी कमिटियों ने पहाड़ में व्यवसायी प्रतिष्ठानों बंद रखने का फैसला किया। दूसरी ओर, जीटीए की ओर से और कई मांगें की गई हैं।
जीटीए के चेयरमैन अनित थापा ने कहा कि हाल ही में दूसरे राज्य में फंसे हुए पहाड़ के लोगों को वापस लाया जा रहा है। लेकिन देखा जा रहा है कि दूसरे राज्य से आ रहे सभी ट्रेनें न्यू कूचबिहार स्टेशन में रूक रही है।जिसके चलते पहाड़वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस लिये उन्होंने दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट से अनुरोध की है कि इस संबंध में रेलवे मंत्री के साथ चर्चा कर उक्त ट्रेनों को एनजेपी स्टेशन में रोकी जाये। वहीं, पहाड़ में काफी लोग लौट कर आ रहे है। इस स्थिति में क्वारेंटाइन सेंटर का जरूरत है। इस लिये जीटीए ने स्कूल प्रबंधनों से अपील की है कि वे बंद स्कूलों को क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति दें।
इसके अलावा अनित थापा ने यह भी कहा कि जिस दिन से बागडोगरा हवाई-अड्डे पर स्पेशल उड़ान शुरू होगी, तब से बागडोगरा हवाई-अड्डे पर जीटीए की ओर से एक हेल्पडेस्क खोला जायेगा।