सिलीगुड़ी, 09 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना को लेकर राज्य सरकार राजनीति कर रही है। राज्य के सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि स्वास्थ्य नियमों का पालन भी नहीं कर रहे हैं।
ऐसे ही आरोप लगाते हुए इस संबंध में सरकारी कदम उठाने की मांग में भाजपा जिला नेताओं ने जिलाशासक से संपर्क किया। आज भाजपा की ओर से जिलाशासक को एक ज्ञापन भी सौपा गया।कोरोना के इलाज में स्वास्थ्य अधिकारी सिर्फ पार्टी के कार्यकताओं को महत्व दे रहे है। भाजपा दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने ऐसे ही आरोप लगाये हैं।
प्रवीण अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर तृणमूल कार्यकर्ता- समथर्क कोरोना के टेस्ट कराते है, तो उन लोगों की रिपोर्ट 24 घंटों में ही चली आती है।लेकिन, जब आम लोग कोरोना का टेस्ट करवाते है, तो उनकी रिपोर्ट आने में लेट होती है, जिसके चलते कई लोग मौत के कगार पर चले जाते है।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार के रेलवे विभाग में 160 बेड के कोरोना रोगियों को परिसेवा देनी की व्यवस्था की गई है, लेकिन राज्य सरकार इसका उपयोग नहीं कर रही है। इसके साथ ही मंत्री गौतम देव को जनसमागम न कर वॉचुआल कार्यक्रम करने की सिफारिश की गई।
दूसरी ओर, राज्य भाजपा के कार्यवाहक अध्यक्ष रथीद्रनाथ बोस ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के रोकथाम और चिकित्सा प्रदान करने में विफल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस्तीफे देने की मांग की।