अलीपुरद्वार,1 अक्टूबर (नि.सं.)।अलीपुरद्वार जिले के खोआरडांगा इलाके में एक गर्भवती गृहिणी का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम राखी राय (22) है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह गृहिणी के पति ने कामाख्यागुड़ी चौकी की पुलिस को सूचना दी कि कुमारग्राम ब्लॉक के खोआरडांगा इलाके में एक गृहिणी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गृहिणी को बरामद कर कामाख्यागुड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गयी, जहां में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गृहिणी की हत्या की गयी है। कामाख्यागुड़ी चौकी की पुलिस घटना के बारे में गृहिणी के पति और ससुर से पूछताछ कर रही है।