जलपाईगुड़ी, 15 दिसंबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले के टाकीमारी तीस्ता तट इलाके में आलू की खेती में झुलसा रोग के कारण आलू के पौधे मर रहे हैं। जिससे आलू किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के आलू किसानों ने बताया कि इलाके में लगभग सभी लोगों ने आलू की खेती की है। लगभग एक हजार बीघे जमीन पर आलू की खेती की गयी है। सारा आलू मिट्टी के नीचे सड़ रहा है और आलू के पौधे भी मर रहे हैं।
आलू के खेतों में झुलसा रोग लग गया है।कई लोगों ने बाजार से कर्ज लेकर आलू की खेती की है। उन्हें नहीं पता कि वे पैसे कैसे चुकायेंगे। इसलिए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सरकारी मदद मिल जाये तो नुकसान की मात्रा कम हो जायेगी। इस संबंध में जलपाईगुड़ी के कृषि विभाग के सह अधिकारी पापिया भट्टाचार्य ने कहा कि यह रोग आलू के बीज, मिट्टी, मौसम के कारण हो सकती है। लेकिन अगर इस रोग की उत्पत्ति कहां से हुई इसके बारे में जानने के लिए आलू के खेत में जाना होगा और फिर सटीक कारण बताया जा सकता है। जो लोग फसल बीमा के अधीन हैं। उन्हें विभाग के नियमों के अनुसार उन्हें मुआवजा मिलेगा।